बेटे-बहू को घर से निकालने का आरोप, माँ-बाप पर मामला दर्ज

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

बेटे ने अपने माता-पिता पर पत्नी सहित घर से निकाल देने का मामला नोखा थाने में दर्ज करवाया है। नोखा के महावीर चौक निवासी संजय चौरडिय़ा ने अपने माता-पिता हनुमानमल व मघी देवी चौरडिय़ा के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करवाया है।

प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया है कि 11 फरवरी को उसके माता-पिता ने उसे व उसकी पत्नी को घर से निकाल दिया व घरेलू सामान व गहने आदि हड़प लिए।

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ 76/19 धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामनिवास को सौंपी गई है।

Newsfastweb: