बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रवीन्द्र रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय तथा मेलबोर्न सैकेण्डरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की ओर से देशभक्ति गीत, नृत्य, लोकगीत, लोकनृत्य सहित विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
इस सांस्कृतिक संध्या में शहरवासियों के लिए बाहर से बुलाए गए लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां आकर्षण का विशेष केन्द्र रहेगी।
शनिवार को हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास
कार्यक्रम का अंतिम पूर्वाभ्यास शनिवार को रवीन्द्र रंगमंच पर किया गया। जिसमें मेलबाॅर्न स्कूल, महारानी स्कूल, सोफिया, जैन कन्या पाठशाला, लेडी एल्ग्नि, बालिका अदर्श विद्या मंदिर गंगाशहर, सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक रचना भाटिया ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए।