तीसरे सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विभिन्न राज्यों से आए आईटी विभाग संयोजकों से मुलाकात की। उन्होंने पूर्ण निष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत करने में जुटने का आह्वान किया तथा कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गत चार वर्षों की उपलब्धियों को आईटी विभाग के माध्यम से जन-जन पहुंचाने के प्रयास किए जाएं। जोशी ने राजस्थान आईटी विभाग द्वारा अब तक किए गए कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान आईटी विभाग राष्ट्रीय संगठन के निर्देशानुसार पार्टी की रीति-नीति को प्रचारित करने का प्रयास कर रहा है। कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी मार्गदर्शन दिया।