प्रदेश प्रभारी महासचिव सहित कई पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
बीकानेर। चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस रणनीति के लिए अपने सभी संगठनो के पदाधिकारियों की मीटिंग और उनके फीडबैक लेकर अपनी आंतरिक नीतियां बनाने जा रही है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव, उपाध्यक्ष श्रीनिवास, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावेरु के निर्देश पर प्रदेश में प्रभारी महासचिव देवेंद्र कादियान सभी संभागों के मुख्यालय पर अपने लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों की मीटिंग लेकर उनको आगामी दिशा-निर्देश देंगे और युवाओं की चुनाव में भूमिका का फीडबैक लेकर शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट पेश करेंगे। इस सिलसिले की शुरूआत बीकानेर संभाग में 22 जुन से होगी।
बीकानेर युथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि पिछले महिने की 18 मई से बीकानेर में एक अभियान “वन बूथ टेन यूथ “ चलाया गया था। इस अभियान की सफलता को देखते हुए यूथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने यह कार्यक्रम पूरे संभाग में चलाने की योजना बनाई है।
इस मिटिंग में शामिल होने के लिए युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान के प्रभारी देवेन्द्र कादियान के अलावा यूथ के राष्ट्रीय सचिव व बीकानेर संभाग के प्रभारी विनित कम्बोज भी आएंगे।
बीकानेर संभाग स्तरीय मिटिंग में बीकानेर, श्रीगंगागानगर, हनुमानगढ़, झुन्झनु, सीकर, चुरू व नागौर के जिलाध्यक्ष व इन सभी जिलों के विधानसभा अध्यक्ष भाग लेंगे।