17 और 18 जून के दो दिन के यूथ फेस्टिवल आयोजन को आपणी हथाई और आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के सौजन्य से आशीर्वाद ऑडिटोरियम में आयोजित करवाया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक मनोज रतन व्यास ने बताया कि दो दिनों में आठ सेशन होंगे,जिसमें भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं की निःशुल्क एंट्री की जाएगी । दो दिनों के कार्यक्रम पधारे हर कीनोट स्पीकर का सेशन 45 मिनट का होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मधु आचार्य और राजेश चुरा द्वारा किया जाएगा। आज के युवाओं को विविध विषयों पर किशोर सर,तनुश्री पारीक(अस्सिटेंट कमांडेंट,बीएसएफ),हाइकोर्ट जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास,यशवंत सिंह(DIG BSF), सूर्यप्रकाश सामसुखा(युवा उधमी), टी के जैन (शिक्षाविद)ख्याली सहारण(स्टैंडअप कॉमेडियन) जैसी प्रख्यात हस्तियां संवाद करेगी । प्रत्येक सेशन में पधारने वाले अतिथियों का स्वागत लूणकरण छाजेड़, गिरीश श्रीमाली,बलदेव रँगा और एडवोकेट मुकुंद व्यास द्वारा किया जायेगा। दो दिनों के इस कार्यक्रम में 17 जून की शाम को ही एक कवि सम्मेलन भी रखा गया है जिसमें आनंद वी आचार्य, इरशाद अजीज,बाबूलाल छंगाणी,हरीश बी शर्मा और राजाराम स्वर्णकार जैसे ख्यातनाम कलमकार अपनी प्रस्तुति देंगे,फेस्टिवल का समापन 18 जून शाम को होगा। जिसमे सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किये जायेंगे ।










