श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल
बीकानेर। किसानों की सम्पूर्ण फसल खरीद व बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के मुदें सहित अन्य मसलों पर श्रीडूंगरगढ़ में भारतीय युवा कांग्रेस का संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से पूरे देश भर में ‘भारत बचाओ जन आन्दोलन’ चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ में यह संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग ने बताया कि इस संभाग सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, एआईसीसी सचिव व भारतीय यूथ कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, एआईसीसी सचिव व प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव, एआईसीसी सचिव व कांग्रेस प्रदेश के सहप्रभारी देवेन्द्र यादव, भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र कादयान, भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव व सह प्रभारी विनित कम्बोज सहित पार्टी और संगठन के कई बड़े नेता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि संभाग सम्मेलन के लिए विधानसभा क्षेत्र के अनुसार समन्वयक नियुक्त किए गए हैं। जिनमें बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के समन्वयक नवनीत आचार्य व ललित तेजस्वी, बीकानेर पश्चिम के समन्वयक विक्की चढ्ढा व गजानंद शर्मा को, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में मोहम्मद अकरम व सीताराम नायक को, लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र में तेजाराम धतरवाल व सीताराम डूडी को, नोखा विधानसभा क्षेत्र में पूनम भांभू व राजपाल कुलहरि तथा कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए रामनिवास गोदारा को समन्वयक बनाया गया है।
वहीं युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष हरिराम बाना श्रीडूंगरगढ़ में आयोजन की सम्पूर्ण तैयारियों में जुटे हुए हैं।