यूथ कांग्रेस : बीकानेर संभाग की मीटिंग कल

धरणीधर रंगमंच में होगी आयोजित

बीकानेर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यूथ कांग्रेस की संभाग स्तर की मीटिंग शुक्रवार को होगी। धरणीधर रंगमंच में आयोजित होने वाली इस मीटिंग में संभाग भर के यूथ संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के अनुसार इस मीटिंग की अध्यक्षता भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव व प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र कादियान करेंगे। इनके साथ भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव व बीकानेर संभाग प्रभारी विनित कम्बोज, राजस्थान यूथ कांग्रेस के महासचिव हनुमान मील, जेडआरओ मनोज सारण सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

मीटिंग में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी। संगठन के आला पदाधिकारी फीडबैक भी लेंगे।

 

Newsfastweb: