संभाग सम्मेलन को लेकर की गई चर्चा
बीकानेर। अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की आज संगठन कार्यालय में बैठक आयोजित हुई, जिसमें संभाग सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस शहर कार्यकारी अध्यक्ष धनपत चायल ने की।
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग ने बताया कि बैठक के माध्यम से संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संभाग सम्मेलन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।
साथ ही उन्हें बताया गया कि वे आमजन के बीच जाकर प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की असफलताओं को उन्हें बताए। साथ ही कांग्रेस की जनहित नीतियों को भी आमजन के सामने रखे। इस संभाग सम्मेलन में कांग्रेस, युवा कांग्रेस सहित पार्टी के सभी अग्रिम संगठनों से जुड़े युवा 21 अगस्त को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे, ऐसा आग्रह सभी से करने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संभाग सम्मेलन में कांग्रेस के सभी बड़े नेता पहुंचेंगे।
संगठन के शहर कार्यकारी अध्यक्ष धनपत चायल ने सभी कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट जाने को कहा। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति से ही पार्टी की जीत होगी।
बैठक में बिशनाराम सिहाग, धनपत चायल के साथ संगठन पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में संगठन के उपाध्यक्ष देवेन्द्र बिस्सा, संगठन के महासचिव इमरान कोहरी, धीरज चायल, बिट्टू चायल, राहुल चायल, मनीष चायल, कुशाल चायल, दीपक गौड, कौशल गौड, विशाल गौड सहित युवा कांग्रेस से जुड़े कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।