युवा कांग्रेस का संभाग सम्मेलन 21 अगस्त को

श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

बीकानेर। किसानों की सम्पूर्ण फसल खरीद व बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के मुदें सहित अन्य मसलों पर श्रीडूंगरगढ़ में भारतीय युवा कांग्रेस का संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से पूरे देश भर में भारत बचाओ जन आन्दोलन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ में यह संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को कल जयपुर में निमंत्रण दिया गया है। जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए यहां आने की मंजूरी दी है।

उनके साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, एआईसीसी सचिव व भारतीय यूथ कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, एआईसीसी सचिव व प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव, एआईसीसी सचिव व कांग्रेस प्रदेश के सहप्रभारी देवेन्द्र यादव, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदना, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र कादयान, भारतीय यूथ कांग्रेस के सचिव व सह प्रभारी विनित कम्बोज सहित पार्टी और संगठन के कई बड़े नेता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष से मिलने पहुंचे युवा कांग्रेस बीकानेर के पदाधिकारियों में उनके साथ विनित कम्बोज, देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत,श्रीराम डेलू, जयपाल बिश्नोई, श्रीकृष्ण गोदारा, सहीराम सीगड़ सहित कई जने शामिल थे।

 

Newsfastweb: