गुरुवार सुबह 11 बजे शुरू होगा सम्मेलन, आएंगे पार्टी के बड़े नेता
बीकानेर। भारतीय युवा कांग्रेस के 23 अगस्त को श्रीडूंगरगढ़ में होने वाले संभाग स्तरीय सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
संभाग सम्मेलन में किसानों और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही इन मुद्दों पर केन्द्र व राज्य सरकार की असफलताओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
भारतीय युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि संभाग सम्मेलन को लेकर श्रीडूंगरगढ़ में आयोजन स्थल पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। युवा कांग्रेस श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष हरिराम बाना के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता आयोजनस्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन संभाग के चारों जिलों के अलावा सीकर, झुंझुनूं, नागौर सहित कई जिलों के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।