Bikaner / thenews.mobilogicx.com
Kotgate थानान्तर्गत युवक के साथ कपड़े फाड़ कर नंगा कर वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज किया गया है। भीनासर नायकों के मोहल्ला निवासी किशनगोपाल नायक ने अक्षय, विक्रम, अजय व अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी किशनगोपाल को 21 मार्च होली (धुलंडी) के दिन शाम करीब साढ़े चार बजे गोगागेट एसबीआई बैंक के पास कुछ शराब पिए हुए लड़कों ने उसे रोका। उसके साथ मारपीट की, कपड़े फाड़े व नंगा करके वीडियो बनाया।
प्रार्थी ने आरोप लगाया कि उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हुए उसका वह वीडियो मोहल्ले वालों के पास वायरल कर दिया। मामले की जांच थानाधिकारी धरम पूनिया कर रहे हैं तथा उक्त आरोपियों के खिलाफ 108/19 धारा 323, 341, 143 व 5, 6 पोक्सो एक्ट व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।