श्रीडूंगरगढ़ में बोले योगी- राम राज्य का दूसरा नाम भाजपा राज है …देखें वीडियो

3054

बीकानेर thenews.mobilogicx.com जयश्री राम के उद्घोष के साथ ही डूंगरगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करने आए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस देश के अंदर राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए राम ने अवतार लिया था।

भगवान राम ने राज्य की स्थापना अयोध्या ही नहीं बल्कि वनों में भी की थी। जहां राम राज्य के रूप में एक ही सीख थी कि कभी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। योगी आदित्यनाथ श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत के समर्थन में जनसभा सम्बोधित कर रहे थे।

आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जमकर तारीफ की और कहा कि गरीब से लेकर हर तबके के लोगों के लिए केंद्र और राज्य की सरकार ने विकास की योजनाएं बनाई और यही रामराज्य है। उन्होंने कहा कि राम राज्य का दूसरा नाम भाजपा का राज है।

गौरतलब है कि योगी अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे में आज पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जिनमें वे सुबह 10 बजे नागौर के मकराना में, 11:25 बजे सीकर के फतेहपुर में और दोपहर 12:20 बजे चूरू में रतनगढ़ में जनसभा की और अभी श्रीडूंगरगढ़ फिर उसके बाद में जैसलमेर के पोकरण में जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.