Bikaner / thenews.mobilogicx.com
रविवार रात्रि नौ बजे मोहता चौक में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में योग गुरु नवीन मेघवाल ने पतंजलि योग सूत्र पर चर्चा की एवं मतदान दिवस के दिन मत देने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में संस्कृति पाटा के सचिव कपिल जोशी ब्रज रतन जोशी एवं प्रचार मंत्री श्यामसुन्दर जोशी, सूरजरतन जोशी एवं अन्य पदाधिकारी ने नवीन मेघवाल का स्वागत किया। ज्ञात रहे योग गुरु नवीन केन्द्रीय मंत्री व बीकानेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के पुत्र हैं।