बीकानेर पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. गोपाल जोशी की पिछले पांच दिनों से तबीयत खराब बताई जा रही है। भाजपा युवा नेता विजयमोहन जोशी ने बताया कि गत सात जुलाई को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। विधायक डॉ. जोशी को किडनी में पथरी की शिकायत बताई गई है। नेप्रोलॉजिस्ट डॉ. जितेन्द्र फलोदिया, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पिंटू नाहटा तथा यूरोलॉजिस्ट डॉ. जेपी स्वामी द्वारा इलाज जारी है। विजयमोहन जोशी ने बताया कि अब हालात स्थिर है तथा शीघ्र ही स्वस्थ होने की उम्मीद है। डॉ. जोशी की कुशलक्षेम पूछने भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ अन्य लोग भी लगातार पहुंच रहे हैं।