डूडी निवास पर पहुंच कर रामेश्वर डूडी को दी श्रद्धांजलि, डॉ. बीडी कल्ला से मिलकर उनकी भाभी की निधन पर जताया शोकडूडी निवास पर पहुंच कर रामेश्वर डूडी को दी श्रद्धांजलि, डॉ. बीडी कल्ला से मिलकर उनकी भाभी की निधन पर जताया शोक
बीकानेर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल आज बीकानेर दौरे पर रहे। सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अंता उपचुनाव और डोटासरा को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को अंता उपचुनाव में प्रत्याशी बनाकर भ्रष्टाचार का मुद्दा बना दिया है। भ्र्ष्टाचार के आरोपी को चुनाव में उतारने पर अंता की जनता कांग्रेस से पूछेगी…..”वाह रे भाया, खूब खाया, वापिस क्यों आया”। वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के “सरकार जैसी कोई चीज प्रदेश में नहीं होने और लॉ एंड ऑडर की स्थिति वाले” बयान को लेकर कहा कि डोटासरा विधानसभा से गायब हो गए हैं, पार्टी से भी गायब हो रहे हैं। उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है, इसलिए नकारात्मक भाव से आलोचना कर रहे हैं। बाकि कानून व्यवस्था को लेकर जो आंकड़े केंद्र से सामने आए हैं, उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस के राज से भाजपा के शासन में अपराध में कमी आई है।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल डूडी निवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने रामेश्वर डूडी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं डूडी की पत्नी व विधायक सुशीला डूडी सहित अन्य परिजनों को सांत्वना दी।
इसके बाद कैबिनेट मंत्री पटेल पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के आवास पहुंचे तथा उनकी भाभी सावित्रीदेवी कल्ला के निधन पर शोक जताया। इस दौरान जनार्दन कल्ला और परिजन मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री के साथ श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़, कमल गहलोत आदि साथ रहे। इससे पहले मंत्री पटेल के सर्किट हाउस पहुंचने पर अनेक लोगों ने उनका स्वागत किया।
#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi
www. newsfastweb.com












