हड्डियों के इलाज मे ईलिजरोव तकनीक पर कार्यशाला 8 जुलाई को

देश के प्रमुख ईलिजरोव विशेषज्ञ साझा करेंगे अनुभव और लाइव ऑपरेशन

बीकानेर। पीबीएम हॉस्पीटल ट्रोमा सेन्टर के सेमीनार हॉल मे हड्डियों के इलाज की विशेष तकनीक ईलिजरोव पर 8 जुलाई को कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यशाला सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ऑर्थोपेडिक विभाग, बीकानेर, राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन्स एसोशिएसन, जयपुर एवं इंडियन रेडक्रॅास सोसायटी बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जाएगी।

कार्यशाला मे देश के प्रमुख ईलिजरोव विशेषज्ञ अनुभव साझा करेंगे और लाइव ऑपरेशन भी करेगे। कार्यशाला मे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के 50 से अधिक ऑर्थोपेडिक रेजीडेन्टस भी शामिल होंगेे।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. आरपी अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में वडोदरा गुजरात के ईलिजरोव सर्जन डॉ. अजित के पाटिल, डॉ. योगेश गोडवोले, दाहोद गुजरात के डॉ. अमर सोनी, राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन्स एसोशियेसन, जयपुर के सचिव डॉ. जयन्त सेन ईलिजरोव पर अपने अनुभव साझा करेंगे।

ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष एवं ट्रोमा सेन्टर प्रभारी डॉ. बीएल खजोटिया ने बताया कि कार्यशाला में ईलिजरोव तकनीक से दो मरीजों की शल्य चिकित्सा भी की जाएगी। इस कार्यशाला से प्रदेश के ऑर्थोपेडिक शोधार्थियों, चिकित्सकों को साक्षात रूप से रूस की इस शल्य चिकित्सा तकनीक ईलिजरोव को करीब से जानने, प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।

 

Newsfastweb: