समन्वय से कार्य करेंं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी : संभागीय आयुक्त

2389
संभागीय आयुक्त
संभागीय आयुक्त

कानून व्यवस्था समीक्षा की संभाग स्तरीय बैठक आयोजित

बीकानेर : कानून व्यवस्था की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक शनिवार को संभागीय आयुक्त हनुमानसहाय मीणा की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में हुई।

इस अवसर पर मीणा ने कहा कि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें। अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिलों में प्रभावी कार्यवाही हो। इसकी नियमित समीक्षा की जाए। महिला अत्याचार के मामलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर को एक्टिवेट किया जाए। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस व प्रशासन के साथ संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आमजन को यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरूक किया जाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। थाना स्तर पर सीएलजी एवं शांति समितियों की बैठक नियमित रूप से करने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि संभाग मुख्यालय पर अभय कमांड सेंटर को क्रियाशील रखने एवं इससे संबंधित फील्ड वर्क को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में भी सीसीटीवी कैमरे लगाकर अस्पताल को अभय कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा, जिससे यहां होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर प्रभावी नजर रखी जा सके।

बैठक में बीकानेर के जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा, चूरू के जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, श्रीगंगानगर के जिला कलक्टर ज्ञानाराम तथा पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर, हनुमानगढ़ के जिला कलक्टर दिनेशचंद जैन तथा पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त नरेन्द्रसिंह पुरोहित, एसएमई धर्मेन्द्र लोहार, एसएमई विजिलेंस जाकिर हुसैन, जिला परिवहन अधिकारी राजेश स्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

रात आठ बजे के बाद खुली शराब की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

संभागीय आयुक्त ने संभागीय आयुक्त ने रात 8 बजे के बाद शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा कहा कि आबकारी विभाग द्वारा दल बनाकर इसका औचक निरीक्षण किए जाए। रात 8 बजे के बाद यदि दुकानें खुली पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

पानी आपूर्ति की क्रॉस चैकिंग के निर्देश

रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बिपिनकुमार पांडेय ने कहा कि न्याय आपके द्वार के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में संबंधित बीट कांस्टेबल जाएं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पेयजल सप्लाई की ‘क्रॉस चैकिंग’ करवाई जाए, जिससे अंतिम छोर तक पर्याप्त एवं गुणवत्तायुक्त पानी पहुंचे। नहरी पानी वितरण प्रक्रिया पर भी पूरी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा प्रबंधन से संबंधित मॉक ड्रिल करवाने तथा राजमार्गों पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.