दस दिवसीय विशेष अभियान कल से
बीकानेर। जेल में निरूद्ध महिला बंदियों एवं उनके साथ निवासरत बच्चों को विधिक सेवा और विभागीय सहायता दिलवाई जाएगी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले में विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्रकुमार पारीक के निर्देशन में एडीआर सभागार में आज एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें इस अभियान के तहत गठित टीम के मनोचिकित्सक, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक निदेशक, केन्द्रीय कारागृह के अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, एनजीओ प्रतिनिधि तथा पैनल अधिवक्ताओं ने शिरकत की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव राहुल चौधरी ने बताया कि यह विशेष अभियान 17 से 26 मई तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य जेल में निरूद्ध महिला बंदिया/सजायाफ्ता महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को विधिक सेवाएं तथा संबंधित विभागों की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है।