बीकानेर thenews.mobilogicx.com
गत 24 घंटों में छह विवाहिताओं ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा व मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला महिला थाने में दर्ज करवाया है।
महिला थाने से मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर चौपड़ा बाड़ी निवासी सुमन सोनी ने अपने पति अशोक सोनी, ससुर हीरालाल, सास परमेश्वरी देवी पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
महिला थाने में कुचीलपुरा निवासी फरजाना भिश्ती ने अपने पति अल्लादीन, ननद रूकसाना, मोबिना, हसन पर परिवादिया के साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है।
महिला थानान्तर्गत श्रीरामसर रोड यास्मीन ने अपने पति हुसैन अहमद, ससुर सलीम, सास रजिया के खिलाफ दहेज प्रताडऩा, मारपीट व घर से निकालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
महिला थाने में ही दाऊजी रोड निवासी हीना ने पति सिराज, सास, ननद पर दहेज प्रताडऩा व घर से निकालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
रामपुरा बस्ती निवासी हेमलता शर्मा ने अपने पति मुकेश शर्मा ससुराल पक्ष पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
धर्मनगर निवासी पूनम स्वामी ने अपने पति अश्विनी सहित ससुराल पक्ष के सदस्यों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।