प्रदेश में में कुछ ही घंटों के बाद अब मतदान समाप्त होने जा रहा है। इसी बीच भीलवाड़ा में एक बूथ पर मतदान करते वक्त महिला की मौत हो गई।
यह मामला सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ढोसर गांव का बताया जा रहा है। ढोसर गांव में 70 वर्षीय गीता देवी सेन बूथ नम्बर 180 पर वोट देने गई थी उसी दौरान उसकी मतदान केंद्र पर ही मौत हो गई।
गीता देवी की ऐसे अचानक से ही मौत हो जाने पर मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाता सकते में आ गए। उसके बाद ग्रामीणों ने शव अस्पताल में पहुंचाया।