सर्दी के साथ ही चोरों के हौसले बुलन्द, व्यापारियों में भय

2351

रामदेव मार्केट में दो लाख रुपए की चोरी

बीकानेर। कोतवाली में आज चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामदेव कटले की एक दुकान में सोमवार रात्रि को शटर काट कर चोर अंदर घुसा व गल्ले में रखे रुपए ले गया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह जब शटर कटा हुआ पाया और अंदर गल्ला देखा तो दुकान मालिक बीरबल राम के होश उड़ गए। दुकानमालिक ने बताया कि सोमवार सायं साढ़े सात बजे उसने दुकान बन्द की थी उस समय वह गल्ले में 1,89,500 रुपए वह छोड़ कर गया था।

व्यापारियों में भय

मंगलवार सुबह जब कपड़े की दुकान में चोरी होने की जानकारी कटले के अन्य दुकानदारों को पता लगी तो सभी इक_े होकर कोतवाली थाने जा पहुंचे और चोरी की शिकायत दर्ज करवाई।

व्यापारियों ने बताया कि सर्दी की शुरुआत के साथ ही चोरों के हौसले बढ़ गए हैं। एएसआई भानीराम के अनुसार मामले की जांच चल रही है। मार्केट में कैमरे न लगे होने की वजह से सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाए हैं।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.