अगले महीने जयपुर आएगी स्क्रीनिंग कमेटी, कांग्रेस नेताओं से होगी मंत्रणा
बीकानेर। विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण के लिए स्क्रीनिंग कमेटी अगले महीने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन कर सकती है।
स्क्रीनिंग कमेटी अगले महीने के पहले सप्ताह में जयपुर पहुंच सकती है। इसका कार्यक्रम तय किया जा रहा है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा, सदस्य ललितेश त्रिपाठी और शाकिर सनादी जयपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों और पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों से उम्मीदवार चयन को लेकर मंथन करेंगे। यह मंथन दो-तीन दिन तक चलने की संभावना बताई जा रही है।
टटोली जाएगी नेताओं की सिफारिशें
स्क्रीनिंग कमेटी पिछले विधानसभा चुनाव में नेताओं की ओर से अपने समर्थकों को उम्मीदवार बनाने के लिए की गई सिफारिशों को भी टटोलेगी।
इसमें देखा जाएगा कि किस नेता ने किसे टिकट दिलवाने की सिफारिश की थी और उस चुनाव में उस नेता को जीत मिली थी या हार। इससे ऐसे नेताओं पर दबाव रहेगा और वे कमजोर नेताओं को उम्मीदवार बनाने की सिफारिशों से बच सकेंगे।
टिकट का होगा फॉर्मूला तय
कांग्रेस की ओर से चुनाव में टिकट का फॉर्मूला भी तय किया जा सकता है। इसमें दो बार हारे और ज्यादा वोटों के अंतर से हारे उम्मीदवार को टिकट नहीं दिए जाने पर एकराय बन सकती है, वैसे बड़े नेता यह दावा कर रहे हैं कि सबसे बड़ा फॉर्मूला जिताऊ का रहेगा।
एक फॉर्मूला 70 साल से ज्यादा आयु वाले नेता को टिकट नहीं दिए जाने का भी बनाए जाने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में तो पार्टी के प्रभारी दीपक बावरिया यह कह भी चुके हैं कि युवाओं को ज्यादा टिकट दिए जाएंगे और 70 साल से ज्यादा उम्र वाले नेता को टिकट देने की बजाय कांग्रेस सरकार बनने पर मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।
केन्द्रीय चुनाव समिति लगाएगी मुहर
स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति को उम्मीदवार बनाने के लिए पैनल भेजा जाएगा। केन्द्रीय चुनाव समिति की मुहर लगने के बाद ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।