बीकानेर thenews.mobilogicx.com
24 घंटे बाद विधानसभा चुनावों के परिणाम आने वाले लेकिन नेताओं की धड़कने बढ़ी हुई है। प्रदेश में 2274 प्रत्याशियों का फैसला 4 करोड़ 75 लाख मतदाता करेंगे वहीं बीकानेर जिले में 11 लाख 79 हजार 680 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया और सातों विधानसभाओं के प्रत्याशियों का फैसला कर दिया, बस अब ईवीएम द्वारा परिणाम बांचना ही शेष है। जैसे-जैसे परिणामों की घडिय़ां नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नेताओं की धड़कनें भी तेज हो रही हैं।
मंगलवार किसके लिए रहेगा मंगलमयी…
कई विधायक फिर से बनने की मंशा है तो विधायकी बरकरार रखने का अरमान भी पाले इन नेताओं ने सात दिसम्बर को मतदान के एक दिन बाद भले ही कुछ आराम कर लिया हो, लेकिन उस शारीरिक आराम के साथ ही दिमागी कसरत शुरू हो गई थी। कौनसे बूथ पर पीछे रह सकते हैं, किस बूथ पर स्थिति मजबूत है। हर तरह की गणित से जूझ रहे इन नेताओं के लिए 11 दिसम्बर यानि मंगलवार का दिन कितना मंगलमयी रहता है ये तो ईवीएम ही बांचेंगी। लक्ष्मीनाथ मंदिर, नागणेचीजी, करणीमाता आदि सभी इष्ट देवताओं के दरबार में धोक लगाकर जीत का आशीर्वाद ले रहे इन प्रत्याशियों ने इन दो दिनों में धर्म-कर्म के सभी उपाय शुरू कर दिए हैं।
कौन होगा इस बार का MLA
बीकानेर पश्चिम विधानसभा की बात करें तो कांग्रेस से डॉ. बीडी कल्ला और भाजपा से डॉ. गोपाल जोशी में से कौन बनेगा विधायक ये 1 लाख 56 हजार 640 मतदाता तय करेंगे। टक्कर की इस सीट पर परिणाम के लिए लोगों में काफी उत्सुकता है वहीं दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के साथ-साथ निर्दलीय गोपाल गहलोत भी परिणामों पर टकटकी लगाए बैठे हैं।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 51 हजार 144 मतदाताओं ने वोट डाले और भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी तथा कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर के अरमानों की नींव रखी। यहां भी परिणामों को लेकर उहापोह भरी स्थिति है। चुनावी रणनीति के उस्ताद कहे जाने वाले झंवर ने भी पूरी ताकत झोंक रखी थी वहीं सिद्धि कुमारी का क्रेज बरकरार नजर आ रहा था, लेकिन उस्तादी और क्रेज का परिणाम महज 24 घंटों में आ जाएगा। हालांकि भाजपा इस सीट को सबसे पक्की मान कर चल रही है।













