कहां ज्यादा बंटती हैं शराब, पता लगाएंगे कलक्टर


निर्वाचन विभाग ने जारी किए आदेश

बीकानेर। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं में बांटी जाने वाली शराब व अन्य सामग्री के बारे में अब कलक्टर पता लगाएंगे। इस बारे में निर्वाचन विभाग ने आदेश जारी किए हैं।

जानकारी के मुताबिक निर्वाचन विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टर से कहा है कि वे ऐसे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चिन्हित करें, जहां चुनावों के दौरान ज्यादा शराब बंटती हो, नकद राशि या सामग्री बंटने की संभावना हो। ऐसे निर्वाचन क्षेत्र को व्यय संवेदनशील पॉकेट्स के रूप में चिन्हित कर इसकी सूचना भेजें।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता ने सभी जिला कलक्टर के लिए आदेश जारी किए हैं कि प्रदेश भर में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र एवं व्यय संवेदनशील पॉकेट्स की पहचान करनी है। इसके तहत ऐसे क्षेत्र का चयन होगा जहां चुनावों में अधिक राशि खर्च की जाती है। इसके अलावा जहां शराब का वितरण होता हो, टी-शर्ट, कंबल या साड़ियां बांटी जाती हो तो ऐसे क्षेत्रों की सूची तैयार करनी होगी।

इसी तरह ऐसे किसी गांव, मगरा, ढाणी, मोहल्ला, कच्ची बस्ती आदि स्थान जहां पर राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों की ओर से नकद राशि या सामान आदि का वितरण किया गया हो या संभावना हो, ऐसे क्षेत्रों का चिन्हिकरण करना होगा।

निर्वाचन विभाग ने व्यय संवेदनशील पॉकेट्स तथा व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उपखण्ड अधिकारियों से रिपोर्ट ली जा रही है। ऐसे क्षेत्रों पर आने वाले चुनावों में विशेष नजर रहेगी।

 

Newsfastweb: