क्या रंग दिखाती है.. बीकानेर में पीएम मोदी की चुनावी सभा

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

बीकानेर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की चुनावी सभा को सम्बोधित करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम करीब पांच बजे बीकानेर पहुंचेंगे। दोपहर बारह बजे हिंडौन सिटी, सीकर ढाई बजे तथा साढ़े चार बजे का समय बीकानेर के लिए बताया जा रहा है जो पांच बजे भी हो सकता है।

पीएम मोदी की यह जनसभा निश्चित रूप से भाजपा में उत्साह का संचार करेगी वहीं कांग्रेस को आघात भी दे सकती है। बीकानेर भाजपा में चल रही कलह कहीं न कहीं पीएम मोदी की जनसभा में दिखाई दे सकती है। बताया जा रहा है कि देवी सिंह भाटी का विरोध तथा भाजपा के कुछेक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी अपना कोई रूप दिखा सकती है।

इससे पूर्व अर्जुन मेघवाल की कोलायत में चुनावी सभा को राजनाथ सिंह ने भी सम्बोधित किया था, लेकिन कम भीड़ ने सबको उद्वेलित जरूर कर दिया। खैर आज प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे और देखते हैं कि वे अर्जुन को कितनी ऑक्सीजन प्रदान करके जाते हैं।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HqC70kPx2S9FBh0Xy3cqvT

Newsfastweb: