फर्जी चिकित्सकों की खैर नहीं, धरपकड़ के ऑर्डर

2304

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि जिले में एक भी झोला छाप डॉक्टर नजर नहीं आना चाहिए। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे ऐसे झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ मंगलवार से विशेष अभियान चलाकर ऐसे लोगों को पकड़े और नियमों के तहत इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। गौतम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पानी, बिजली, स्वास्थ्य आदि की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले भर ऐसे नीम हकीम, झोला छाप डॉक्टरों की काफी शिकायतें मिल रही है ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौतम ने इस सम्बंध में सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में पुलिस, प्रशासन का सहयोग लें और सख्ती से इन्हें रोकें। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में ड्रग इंस्पेक्टरों को सक्रिय करवा कर दवाओं की दुकान पर नशीली दवाओं की बिक्री पर प्रभावी रोक लगावाएं। उन्होंने कहा कि युवाओं के स्वास्थ्य और भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।

वृद्धाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों को दें पेंशन

जिला कलक्टर गौतम ने वृद्धाश्रमों में रह रहे बुजुर्गों की पेंशन प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेशक एल डी पंवार को इस सम्बंध में निर्देश देते हुए गौतम ने कहा कि इन लोगों की पेंशन स्वीकृत करने के लिए बैंक, आधार आदि जो भी आवश्यक कार्यवाही है वो वृद्धाश्रमों में जाकर ही पूरी करें और जल्द से जल्द ऐसे बुजुर्गों को सरकार की कल्याणकारी योजना से लाभान्वित करें।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2DYs2qS

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.