thenews.mobilogicx.com
जैसलमेर। रामदेवरा में शॉर्ट सर्किट से सदर बाजार के पास दुकानों भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि रात्रि करीब एक बजे यह आग लगी तथा तेज हवा के चलते यह आग फैलती गई। 25-30 दुकानें इस आग की चपेट में आने की सूचना बताई जा रही है। फलौदी, पोकरण व जैसलमेर से अग्निशमन वाहन पहुंचे व आग बुझाने का प्रयास किया।











