वासनिक ने भाजपा के लिए कहा- हमने चढ़ते सूरज को भी ढलते देखा

बीकानेर में पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर तथा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला के प्रचार प्रसार हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक राजमंदिर सभागार पहुंचे।

मुकुल ने भाजपा पर प्रहार करते हुए महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दों को उठाया। वासनिक ने कहा कि प्रदेश में सीएम वसुन्धरा ने लोगों के दिलों को लूटा, लोगों को गुमराह करने का काम किया। ऐसे में पीएम मोदी व सीएम राजे के लिये इतना ही कह सकता हूं ‘कि मत करो अपनी बुलंदियों पर इतना गुरुर, हमने चढते हुए सूरज को भी ढलते हुए देखा है।’

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को राहुल गांधी की जाति, धर्म पता करने से कुछ ज्यादा ही लगाव है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पंडित जवाहर लाल नेहरू के खानदान से हैं उनको पंडित शब्द लगाने या बताने की आवश्यकता नहीं है, लोग जानते हैं।

प्रत्याशी डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि कांग्रेस राज में युवा उधमियों व व्यापारियों के लिये जो सुविधायें लागू की गई। भाजपा राज ने वो समाप्त कर दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर उधमियों व व्यापारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर सुधार के काम किए जाएंगे।

Newsfastweb: