प्रताप एण्ड प्रताप ने किया दीवारों पर डिजीटल वॉल प्रिंटिंग का शुभारम्भ
Bikaner / thenews.mobilogicx.com
राजस्थान में प्रिंटिंग के क्षेत्र में बढ़ते कदमों की राह पर प्रताप एण्ड प्रताप द्वारा निराले आगाज़ और अंदाज़ में डिजीटल वॉल प्रिंटिंग का शुभारम्भ किया गया है।
डिजिटल प्रिंटिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले मॉडर्न मार्केट स्थित प्रताप एंड प्रताप के फाउंडर चैयरमेन प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान में पहली बार डिजिटल वॉल प्रिंटिंग द्वारा दीवारों पर छपाई का कार्य प्रताप एंड प्रताप द्वारा किया जा रहा है।
गत 31 वर्षों से प्रिंटिंग क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने वाले प्रताप एंड प्रताप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि दीवारों पर पहले पेंटर द्वारा पेंटिंग होती थी, अब दीवारों पर आकर्षक प्रिंटिंग के लिए डिजीटल वॉल प्रिंटिंग सर्वोत्तम साधन है।
जिसमें मज़मून की एकसार डिजाइनिंग व कलर दीवारों के साथ-साथ बस, ट्रेन, कार, जीप, कंटेनर तथा खम्भों आदि पर डिजीटल वॉल, शादी-विवाह, उत्सव एवम इवेन्ट में थीम प्लानिंग हेतु प्रिंटिंग द्वारा पेंटिंग बेहद आकर्षक व मनमोहक नजर आती है।
घर में बच्चों के रूम, ड्राइंग रूम में कलाकृति अथवा स्कूलों में दीवारों पर पेंटिंग आदि करवाने में जहां बहुत समय व पैसा लगता था, अब वॉल प्रिंटिंग से कुछ ही घंटों में तथा बहुत कम लागत में जैसा चाहें वैसा प्रिंट करवा सकते हैं।
विज्ञापन जगत में ये वाल पेंटिंग हॉर्डिंग व कियोस्क की लागत से काफी सस्ता और वृहद स्तर पर विज्ञापित की जा सकती है।