सीएम से मिल कर बीकानेर का पक्ष रखने का आश्वासन
बीकानेर। हाइकोर्ट बैंच बीकानेर में स्थापित करने की मांग पर अधिवक्ताओं के आन्दोलन से अब जिले के जनप्रतिनिधि चेतन होने लगे हैं। सोमवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिले और मंगलवार को खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पश्चिम क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल जोशी और कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी बार रूम पहुंचे। बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतनाथ सिद्ध ने बताया कि तीनों विधायकों ने आश्वासन दिया कि दलगत राजनीति परे जाकर वे मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से समय लेंगे और मिलकर बीकानेर का पक्ष रखेंगे।
विधायकों ने आश्वस्त किया कि वे अधिवक्ताओं की इस मांग को लेकर किए जा रहे आन्दोलन में हर प्रकार से साथ हैं। तीन नम्बर बार रूम में आज हुई बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता आरके दासगुप्ता, बार अध्यक्ष संतनाथ सिद्ध, गणेश चौधरी, धनेसिंह राठौड़, मुमताजअली भाटी, किशोरसिंह शेखावत सहित बहुत से अधिवक्ता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि हाइकोर्ट बैंच बीकानेर में स्थापित करने की मांग के बारे में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और कानून राज्य मंत्री पीपी चौधरी से बात करने का आश्वासन दे चुुुकेे हैंं