बीकानेर में इन कारणों से कम हो सकता है मतदान

Pawan Bhojak / thenews.mobilogicx.com

खबर द न्यूज की अपील : देशहित में अवश्य करें मतदान

लोकसभा चुनावों में बीकानेर में इस बार बीकानेर स्थापना दिवस के दिन मतदान होगा। चिलचिलाती गर्मी के साथ आखाबीज, सावों का माहौल और पतंगबाजी बीकानेर में कम मतदान का बड़ा कारण हो सकते हैं। अबूझ सावे के चलते शहरों व गांवों में सावे की धूम रहती है।

सावों के चलते शादी-समारोह वाले घरों में मतदान करने में थोड़ा पीछे हो सकते हैं। अनुमानत: मई के शुरुआत में गर्मी भी अपने चरम पर होती है और लम्बी कतारों में लग कर मतदान करने का जज्बा यदि बना रहे तब तो ठीक अन्यथा यह भी बड़ा कारण हो सकता है मतदान नहीं करने का।

शादियों, गर्मी की तपिश के साथ स्थापना दिवस पर पतंगबाजी की परम्परा भी खासी निभाई जाती है। लोग पतंगों के पेच लड़ाते हुए छत से नीचे उतरें और मतदान करे तब तो मतदान के प्रति उत्साह माना जाए अन्यथा पतंगबाजी भी मतदान में खलल पैदा कर सकती है। इन सब कारणों को दरकिनार कर यदि बीकानेर की जनता मतदान करती है तो समझ लीजिए वास्तव में हम जागृत हो गए हैं।

खबर द न्यूज बीकानेरवासियों से अपील करता है कि छह मई का दिन बीकानेर के लिए खास है। देशहित में मतदान अवश्य करें।

Newsfastweb: