किया कांग्रेस में स्वागत, जातिवाद की राजनीति करने वालो के चेहरे पर शिकन
बीकानेर। कांग्रेस के दिग्गज किसान नेता पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी आज मानवेन्द्र सिंह से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। हेमाराम चौधरी ने मानवेन्द्र सिंह का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से कांग्रेस मजबूत हुई है।
पार्टी के सभी सिपाही मिलकर इन चुनाव में नया इतिहास रचेंगे। हेमाराम चौधरी के साथ युवा नेता आनन्द सिंह राठौड़ थे। जानकारी के मुताबिक करीब आधा घण्टे तक दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक चर्चा हुई।
हेमाराम चौधरी के आने से उन कयासों पर विराम लगा जो हेमाराम चौधरी के मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में प्रवेश पर नाराज होने की बात कह रहे थे। इस मुलाकात से जातिवाद की राजनीति करने वालो के चेहरे पर शिकन आती देखी गई है।











