लीपापोती कर खामियां छिपाने की कोशिशें
बीकानेर। सीएम का दौरा तो यहां कल से शुरू होगा लेकिन इसको लेकर यहां प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा के नेता तैयारियों में जुट गए हैं। पीबीएम अस्पताल में भी आज पीबीएम प्रशासन ने कई वार्डों का निरीक्षण किया।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और पीबीएम अस्पताल के नियंत्रक डॉ. आरपी अग्रवाल ने आज अस्पताल के जे और के वार्ड सहित कई वार्ड, गलियारों और जांच कक्षों का निरीक्षण किया।
जानकारी के मुताबिक डॉ. अग्रवाल अपने अधीनस्थ चिकित्सकों के साथ सबसे पहले पीबीएम के जे वार्ड में पहुंचे और वहां की व्यवस्थाएं देखी। इसके बाद वे के वार्ड में गए और भी रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहां सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
प्रशासन भी जुटा तैयारी में
सीएम का दौरा देखते हुए यहां तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। इसके चलते मुख्यमंत्री कार्यक्रम के रूट की सड़कों की लीपापोती कर डिवाइडरों को संवारा जा रहा है। दिखावे के लिए मार्गों पर डिवाइडरों पर हरे पौधे भी लगाए जा रहे हैं।
जिन सड़कों से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरना है उन सड़कों की रंगत निखारने का काम भी जोरों पर चल रहा है। मुख्यमंत्री सूरसागर का अवलोकन भी कर सकती हैंं इसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने बरसाती दौर में सूरसागर का सौंदर्य निखारने में जान झोंक दी है।
मुख्यमंत्री वैसे नाल हवाई अड्डे से शहर में हेलीकॉप्टर से आएंगी लेकिन अपरिहार्य कारणों से सड़क मार्ग से आना पड़ सकता है इसलिये गजनेर रोड का मरम्मतीकरण भी तेज रफ्तार से शुरू कर दिया गया है। वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज क्षेत्र की सड़कों को भी चमकाने का काम पिछले तीन दिन से चल रहा है।
पब्लिक पार्क और पीबीएम अस्पताल के सामने की सड़क और डिवाइडर्स पर भी रंगरोगन और पौधे लगाने का काम किया जा रहा है। दरअसल, प्रशासन सड़कों के गड्ढ़े सहित अन्य खामियों को छिपाने की कोशिशें करने में लगा है।