राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजा पत्र, भारत वाहिनी से चुनाव लडऩे का एलान
जयपुर। वसुंधरा सरकार और संगठन से नाराज चल रहे सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने आज भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। तिवाड़ी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को इस्तीफा भेजते हुए एक पत्र भी लिखा है। जिसमें कई आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा है कि मैं सांगानेर से ही चुनाव लड़ूंगा।
जानकारी के मुताबिक तिवाड़ी ने पार्टी अध्यक्ष शाह को इस्तीफा भेजते हुए पत्र में लिखा है कि अब स्पष्ट हो चुका है कि राजस्थान के भ्रष्टाचार में पहले केंद्र ने सांठगांठ की और अब केंद्र ने प्रदेश के आगे अपने घुटने टेक दिए हैं। इस्तीफा देने के बाद तिवाड़ी ने दावा किया है कि उनके संपर्क में भाजपा के 15 विधायक हैं। तिवाड़ी के इस्तीफा देने के बाद से राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में इस बार वसुंधरा सरकार बनने के बाद से ही भाजपा के दिग्गज नेता के रूप में पहचान रखने वाले घनश्याम तिवाड़ी नाराज चल रहे हैं। समय के साथ ही ये नाराजगी इस कदर बढ़ती चली गई कि वे खुलकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की खिलाफत करने लगे। साथ ही संगठन के प्रति अपनी नाराजगी को समय-समय पर जाहिर करने लगे।
तिवाड़ी को मुख्यमंत्री के खिलाफ लगातार बयानाबाजी को लेकर भाजपा केन्द्रीय अनुशासन समिति ने 6 मई-2017 को कारण बताओ नोटिस थमाकर 10 दिन में जवाब मांगा था। तिवाड़ी ने जवाब भी दिया था। इसके बाद भी तिवाड़ी की पार्टी और सीएम के खिलाफ बयानबाजी नहीं रूकी।
जयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि अब भारत वाहिनी से अगला चुनाव लड़ेंगे। सांगानेर से विधायक तिवाड़ी प्रदेश में सबसे अधिक मतों के अंतर से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।