दहेज के लोभियों ने चार विवाहिताओं को घर से निकाला, वाहन की टक्कर से एक की मौत

बीकानेर क्राइम की 24 घंटे में दर्ज प्रमुख रिपोर्ट्स

13 नवम्बर 2018

बीकानेर। दहेज लोभियों के खिलाफ चार मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें महिला थानान्तर्गत जेएनवी निवासी नाहिद अख्तर ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए व परेशान करने तथा मारपीट कर घर से भगा देने का मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता नाहिद ने बताया कि शेखों की मस्जिद फड़ बाजार निवासी उसका पति सैयद जफर मोहम्मद, अपनी सास मुमताज बानो, ननद अफला, देवर जहीर, शबीर ने उसे दहेज कम देने की बात पर पीटा है। वहीं महिला थाने में ही गोकुल सर्किल निवासी चित्रा सोनी पुत्री मोहनलाल सोनी ने तेजरासर निवासी अपने पति नत्थूराम, सास गोमती, सुंदर देवी, पूनमचन्द आदि ससुराल के सदस्यों व एक अन्य पड़ौसी पर भी एक राय होकर दहेज के लिए परेशान व मारपीट करने तथा धोखे से घर से बाहर निकालने का मामला दर्ज करवाया है। खाजूवाला थाने में राणी खां ने अपने पति सबू खां, अकबर खां, हाजी करम खां सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर दहेज के लिए परेशान करने का मामला दर्ज करवाया है। जसरासर थाना क्षेत्र निवासी पूजा पुत्री ओमप्रकाश सोनी ने अपने पति लक्ष्मीनारायण, ससुर विनोद, श्रीकिशन, मुन्नीदेवी, जयश्री सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर दहेज के लिए मारपीट करने व घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया है।

छह जुआरियों को पकड़ा

गंगाशहर थानान्तर्गत शिव वैली के पास सिकन्दर, झंवरदीन, रूस्तम, सलीम, महेश, सुल्तान को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते गिरफ्तार कर 5220 रुपए जब्त किए।

वाहन की टक्कर से मौत

नोखा थाने में पूराराम पुत्र चूनाराम जाट निवासी अणखीसर ने गाड़ी नम्बर आरजे07 जीबी 6584 के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए अणखीसर गांव से गौशाला के पास आम राह पर उनकी गाड़ी को टक्कर मारी जिससे उसके भाई की हालत गंभीर हो गई तथा इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Newsfastweb: