बीकानेर thenews.mobilogicx.com व्यास कॉलोनी स्थित डॉ. गौड पेट प्लानेट की ओर से रविवार को आयोजित नि:शुल्क श्वान टीकाकरण व जांच शिविर में 350 से अधिक फ्री एन्टी रेबीज टीके लगाए गए।
डॉ. भानु गौड़ ने बताया कि यह कैम्प अब तक 7 बार आयोजित हो चुका है। जिससे शहरवासियों में आवारा व असहाय श्वानों के प्रति संवेदना जागृत हुई है। कैम्प में यह संकल्प लिया गया कि आगामी वर्षों में शहर को रेबीज मुक्त करवाएंगे। अमित खत्री ने बताया कि कैम्प में आए सभी श्वानों केा नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गई।
सेना के जवानों द्वारा गली आवारा श्वानों को भी लाकर इंजेक्शन लगवाए गए। इस अवसर पर सहयोगी मयंक गुर्जर, परविन्द्र सिंह बीदावत भी उपस्थित थे।











