शहर से जुड़े क्षेत्रों में अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने की आग्रह

2347
उद्योग संघ
बीकानेर जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने निगम आयुक्त से की मुलाकात

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने आज नगर निगम आयुक्त से मिल कर शहर से जुड़े क्षेत्रों में अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने की मांग की है।

उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने बताया कि निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे को अवगत कराया गया है कि रानीबाजार सहित शहर से जुड़े क्षेत्रों यथा घड़सीसर, भीनासर, गंगाशहर या पीबीएम अस्पताल के आस-पास क्षेत्र में अग्निशम केन्द्र की स्थापना करवाई जाए।

जिससे इन क्षेत्रों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों सहित अन्य रहवासियों को हादसे के दौरान जल्द से जल्द दमकल की सुविधा मिल सके। क्योंकि अभी शहर के किनारों पर मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशम केन्द्र स्थापित हैं, जो कि शहर के विस्तार को देखते हुए नाकाफी हैं।

कई बार ऐसा अनुभव किया गया है कि जब कहीं इन क्षेत्रों में आग लगने की घटना हुई है तब दमकल विभाग को फोन करने के एक घंटे या पौन घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची है। ऐसी स्थिति में नुकसान काफी बड़े पैमाने पर हुआ नजर आया है। अगर घटना की सूचना मिलने के दस-पन्द्रह मिनटों में दमकल मौके पर पहुंच जाती है तो घटनास्थल पर नुकसान कम होने की संभावना ज्यादा रहती है।

प्रतिनिधिमण्डल ने निगम आयुक्त को अवगत कराया कि यह मांग पिछले पांच वर्षों से उठाई जा रही है, लेकिन आज तक इसका स्थायी समाधान नहीं किया गया है। जबकि इन क्षेत्रों में पिछले पांच वर्षों में ही काफी विस्तार हो गया है। जिसके बाद इन क्षेत्रों के आस-पास अग्निशमन केन्द्र की नितांत जरूरत महसूस की जा रही है।

जिला उद्योग संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने निगम आयुक्त को सुझाव दिया कि रानीबाजार स्थित शिव वैली और पब्लिक पार्क में विश्नोई धर्मशाला के सामने स्थित पम्पिंग स्टेशन परिसर में अग्निशमन केन्द्र स्थापित किया जा सकता है।

प्रतिनिधिमण्डल में डीपी पचीसिया के साथ नरेश मित्तल, कन्हैयालाल लखाणी, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सचिव वीरेन्द्र किराडू सहित कई जने शामिल थे।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.