बीकानेर भाजपा ने किया प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया एवं अर्जुनराम मेघवाल रहे उपस्थित
Bikaner / thenews.mobilogicx.com
शुक्रवार को बीकानेर भाजपा द्वारा रवीन्द्र रंगमंच में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं और देश में हो रहे सकारात्मक सुधारों से घबराकर कांग्रेस ईष्र्या और केवल आलोचना करने का कार्य कर रही है।
कांग्रेस को राष्ट्रहित के मुद्दों पर राजनीतिक दुर्भावना को भुलाकर सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। सांसद मेघवाल ने कहा कि चुराने का कार्य कांग्रेस करती है भाजपा तो चुराने वाला नहीं अपितु करने वाला कार्य करती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में चल रहे सकारात्मक माहौल के बीच भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा स्थापित अंत्योदय के लक्ष्य को अपनाते हुए देश के अंतिम छोर पर खड़े आम आदमी के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने हेतु कृत संकल्पित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार थोथे वायदा व्यापार पर नहीं अपितु मजबूत इच्छाशक्ति और वास्तविकता के आधार पर कार्य करने जनकल्याणकारी सरकार है। मोदी ने जो कहा वो किया और वास्तविकता के धरातल पर जितना कर सकते हैं उतना ही कहा।
प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल में भारत एक बड़ी ताकत बनकर विश्व गुरु के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने वाला है तथा विश्व के समस्त देश भारत को एक बड़ी ताकत के रूप में सम्मान देते हुए हिंदुस्तान के साथ मधुर संबंध रखने का प्रयास कर रहे हैं। अपने संबोधन में मांडविया ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने पिछली सरकारों द्वारा विरासत में मिले दिवालिया अर्थतंत्र और आधारभूत संरचना को तंदुरुस्त करने का कार्य किया है। मौजूदा बजट में 10 साल बाद के मजबूत भारत के विजन को प्रस्तुत करते हुए अनेक योजनाओं एवं घोषणाओं का समावेश किया गया है।
जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने बताया कि सम्मेलन के दौरान 2 मिनट का मौन रखकर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समारोह का संचालन सम्मेलन प्रभारी सोहनलाल बैद ने किया। सम्मेलन का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। जूनागढ़ मंडल प्रवक्ता मनीष आचार्य ने वंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के भारत के मन की बात कार्यक्रम से जुड़े सुझाव पत्रकों को भरवा कर सुझाव पेटी में संकलित किया गया। सम्मेलन में अतिथियों द्वारा वरिष्ठ नेता मुमताज अली भाटी का बीकानेर बार एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर स्वागत किया गया।
नोखा विधायक एवं देहात जिलाध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई ने आगंतुकों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मांडविया एवं मेघवाल के साथ साथ पूर्व मंत्री और जिला संगठन प्रभारी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, लोकसभा चुनाव प्रभारी और सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनियां, महापौर नारायण चोपड़ा, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष बलबीर विश्नोई, लोकसभा चुनाव संयोजक नंदकिशोर सोलंकी, संभाग विस्तारक प्रभारी विजेंद्र पूनिया, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य एवं डूंगरगढ़ से पार्टी प्रत्याशी रहे ताराचंद सारस्वत मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, पाबूदान सिंह राठौड़, अशोक प्रजापत, सोहनलाल बैद, चंपालाल गेधर, कुंभाराम सिद्ध, किशनलाल गोदारा, कर्नल हेम सिंह, एल इन वर्मा, बिहारी सिंह, डॉ एस एन हर्ष, सुभाष मित्तल, ओम सोनगरा, डॉ मीना आसोपा, अखिलेश प्रताप सिंह, चांदरतन सांखला, रामकुमार व्यास, अनिल पाहुजा, सलीम जोइया, हुकमचंद सोनी, अरुण जैन, विजय सिंह परिहार, शिवकुमार रंगा, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, असद रजा भाटी, मधुरिमा सिंह, अशोक भाटी, सुमन कंवर शेखावत, आशा पारीक, देव रूप सिंह, दाऊलाल सेवग, रामचंद्र सोनी, नरसिंग सेवग, जेठमल नाहटा, दिनेश चौहान, राजकुमार पारीक, लक्ष्मण मोदी, रवि अग्रवाल, अशोक आचार्य मद्रासी, ओम प्रकाश मीणा,हुसैन डार, हेमराज जाजड़ा,आनंद सिंह भाटी, संपत पारीक,कमलजीत कौर, विद्या गोस्वामी, विजयलक्ष्मी हिम्मतासर, शिवचंद भोजक, कुलदीप शर्मा, रामकिशोर रावत, डॉ. गजेंद्र वर्मा, विनोद जोशी, दाऊ गहलोत, धर्मेंद्र वर्मा, ललित रंगा, मूलचंद सोलंकी,वीरेंद्र करल, राजाराम बिश्नोई तथा अर्जुन प्रजापत आदि उपस्थित रहे।