नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स के तहत बीजेपी देश भर में मना रही जीएसटी बचत उत्सव
बीकानेर। जीएसटी बचत उत्सव के तहत आज केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने खजांची मार्केट पहुंचकर व्यापारियों और खरीदारों से बचत उत्सव को लेकर बातचीत की। मार्केट पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री का व्यापार मंडल ने स्वागत किया।
इस दौरान मंत्री मेघवाल ने दुकानों पर जीएसटी बचत उत्सव से संबंधित स्टीकर भी लगाए। मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार जो की 22 तारीख से लागू हो गया है, पूरे देश में इसका लाभ व्यापारियों को भी हो रहा है, वहीं खरीदारों को भी इसका लाभ हो रहा है। यह जो सुधार किए गए हैं जीएसटी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में जीएसटी काउंसिल की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए। इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद व्यक्त करता हूं। केंद्रीय कानून मंत्री ने आमजन से स्वदेशी उत्पाद उपयोग में लेने के लिए जागरूक भी किया।
वहीं दुकानदारों ने का कहा कि इससे दुकानदारों को भी खूब फायदा मिल रहा है, जो पहले 12% जीएसटी पर थी, उसे अब 5% जीएसटी करने से सीधा-सीधा 7% का फायदा व्यापारी को हुआ है, वहीं इससे कंजक्शन भी काफी बढ़ा है। कल से जो इसका एमप्लीफिकेशन हुआ है, उससे लोगों में भी काफी खुशी है और लोगों को इसका लाभ भी मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री स्वयं हमारे बीच आकर इसके फायदे लोगों को बताकर जागरुक कर रहे हैं, जो हमारे लिए काफी अच्छी बात है।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, मोहन सुराणा, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, बीजेपी मीडिया संयोजक मनीष सोनी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
#Kaant K.Sharma / Bhawani Joshi
www. newsfastweb.com











