लावारिस हालत में मिला अज्ञात शख्स का शव

नहीं हो सकी शिनाख्त

बीकानेर। सादुलसिंह सर्किल के पास आज दोपहर बाद लगभग चार बजे लावारिस हालत में एक शव पड़ा मिला। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को उठवा कर पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित मोर्चरी में रखवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक जलदाय कार्यालय के सामने लगे खोखों के पास यह शव पड़ा था। लोगों ने देखा तो पहले कोटगेट थाने को सूचना दी लेकिन कोटगेट पुलिस के नहीं आने पर लोगों ने सदर थाने में इसकी सूचना दी।

सदर पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगोंं से इस अज्ञात मृतक के बारे में पूछताछ की लेकिन कोई भी इस मृतक को नहीं पहचान सका। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है।

 

 

Newsfastweb: