बेखौफ शिकारी, चिंकारा का किया शिकार

2526

कुंभलाई तलाई क्षेत्र की घटना

बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र के कुंभलाई तलाई में हिरण शिकार का मामला आज सामने आया है।

जीव रक्षा समिति के अध्यक्ष मोखराम धारणिया ने बताया कि सोमवार रात को साधों की ढाणी के पास बंद बॉडी गाड़ी में चार शिकारी आए और हिरणों का गोली के निशाने पर शिकार करके साथ ले गए।

धारणिया ने बताया कि साधों की ढाणी के पास जब इन शिकारियों को रोकने के लिए गोपदास साध ने प्रयास किया तो वे चारों शिकारी भाग छूटे।

इसी मुठभेड़ में गोपदास एक शिकारी को दबोचने में सफल भी हो गया, लेकिन मशक्कत के बाद वह भी भाग छूटा। इसी दौरान शिकारी का मोबाइल गिर गया।

गोपदास ने मोबाइल व चिंकारा हिरण जिसके गोली लगी हुई थी उसे ले लिया। गोपदास के मुताबिक गाड़ी में कम से कम 5-6 हिरण और होना बताया जा रहा है।

शिकारियों के हौसले बुलन्द

जीवरक्षा समिति के अध्यक्ष मोखराम धारणिया ने बताया कि वन विभाग की सुस्ती के चलते शिकारियों के हौसले बुलन्द हैं। बेधड़क बन्दूकों से शिकार करते हैं और मरने मारने से भी नहीं कतराते हैं। धारणिया का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान गोली चलाने में भी पीछे नहीं रहते ये शिकारी।

वन विभाग की सुस्ती

धारणिया ने बताया कि वन विभाग यदि मुस्तैद होता तो उक्त शिकारियों को पकड़ा जा सकता था। धारणिया ने बताया कि रात्रि में जब यह घटना हुई तब वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई तो एक रेंजर अनुपस्थित था तथा एसीएफ का मोबाइल बन्द बताया गया। सोमवार रात्रि नौ बजे की घटना और मंगलवार देर सुबह प्रशासन का हरकत में आना वन विभाग की सुस्ती को दर्शाता है। दिन-प्रति-दिन बढ़ रही शिकार की घटनाओं से पूरे बिश्नोई समाज में आक्रोश व्याप्त है।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.