बीकानेर। नगर विकास न्यास (यूआईटी) कार्यालय में अब हर तरफ कैमरे की निगाहें रहेंगी। कार्यालय में आने-जाने वाले, काम करने और नहीं करने वाले कर्मचारियों की हर गतिविधि सीसी कैमरों में कैद होगी। न्यास कार्यालय में आज पश्चिम क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल जोशी और न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कार्यालय परिसर में लगे सीसी कैमरों की शुरुआत की।
इस अवसर पर पश्चिम क्षेत्र विधायक डॉ. जोशी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में तकनीक के साथ चलना जरूरी है। कार्यालयों में सीसी कैमरे लगने से अब यहां होने वाली हर गतिविधि सभी की निगाह में रहेगी। यहां होने वाले काम-काज पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
न्यास अध्यक्ष रांका ने कहा कि हर गतिविधि की जानकारी रहे, व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे तथा किसी भी दुर्घटना को होने से रोका जा सके इसी उद्देश्य से न्यास परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सीसी टीवी कैमरे लगने से न्यास (यूआईटी) का हर विभाग व कक्ष निगरानी में रहेगा तथा किसी भी अप्रिय घटना का बचाव किया जा सकेगा।
सचिव राष्ट्रदीप यादव ने बताया कि बारह लाख रुपए की लागत से न्यास (यूआईटी) परिसर में 66 कैमरे लगाए गए हैं। ये 66 कैमरे सभी कमरों, कोरीडोर्स, बैसमेंट तथा दोनों बिल्डिंग के बीच रास्ते में हो रही सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
सीसी कैमरों की जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियन्ता संजय माथुर ने बताया कि परिसर में लगाए गए सभी कैमरे नाइट विजन कैमरे हैं, जो अंधेरे में भी साफ रिकॉडिंग करते हैं। इनकी मॉनिटरिंग सचिव व अध्यक्ष कार्यालयों में रहेगी।











