यूआईटी : गांधी कॉलोनी में से हटाए कब्जे

करणी नगर में भी कार्रवाई जारी

बीकानेर। यूआईटी के दस्ते ने आज लालगढ़ क्षेत्र की गांधी कॉलोनी में से अतिक्रमण हटाए। गांधी कॉलोनी के साथ ही करणी नगर में कब्जे हटाए जाने की कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार नगर विकास न्यास का अमला आज सुबह गांधी कॉलोनी पहुंचा और वहां लोगों को आवंटित की गई जमीन पर किए गए कब्जों को हटाने की कार्रवाई की। हालांकि कब्जे हटाए जाने के दौरान न्यास अमले को ज्यादा विरोध नहीं झेलना पड़ा, इसके बावजूद यूआईटी अमले के साथ पुलिस जाप्ता भी था। न्यास अधिकारियों ने बताया कि यूआईटी की जमीन पर ज्यादातर झुग्गी-झोंंपड़ियां बनी हुई थींं जिन्हें बुलडोजर की सहायता से हटा दिया गया है। साथ ही कब्जेधारियों को हिदायत दी गई है कि वे दोबारा कब्जा करने की कोशिश नहीं करें। न्यास के अमले ने करणी नगर में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

गौरतलब है कि शहर में कई स्थानों पर सरकारी जमीन पर झुग्गियां बना कर लोग रह रहे हैं। विशेषकर श्रीगंगानगर रोड पर बीछवाल तक कई स्थानों पर सड़क किनारे झुग्गियां बनी देखी जा सकती हैं। इसी प्रकार पूगल रोड पर बजरंग धोरे से आगे तक कई जगहों पर खानाबदोश लोग झोपड़ियां बना कर रह रहे हैं।

इस कार्रवाई में यूआईटी के तहसीलदार अशोककुमार, बजरंग सिंह, कल्पना, कनिष्ठ अभियन्ता अशोककुमार, राजेन्द्रकुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

 

Newsfastweb: