मैदान में घुस आई स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनी मॉडल …देखें वीडियो

thenews.mobilogicx.com

यूईएफए लीग के फाइनल में टॉटनहैम और लिवरपूल के मुकाबले को उबाऊं बताया जा रहा था।

मैच के दौरान लगा भी ऐसा ही जब लिवरपूल के खिलाड़ी मोहम्मद सालाह ने पहले हाफ में ही पेनॉल्टी स्पॉट से गोल दाग कर लिवरपूल को लीड दिला दी।

लेकिन इस दौरान मैदान पर कुछ ऐसा घटा कि सभी की निगाहें मैदान पर ही जा टिकीं।

मैच के पहले हॉफ के 18वें मिनट में एक महिला स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनकर मैदान के अंदर घुस आई।

सुरक्षा घेरे को चकमा देते हुए यह महिला बीच मैदान की ओर भागती दिखाई पड़ी।

सुरक्षाकर्मियों ने इस महिला को पकड़ा और मैदान के बाहर ले गए।

इस दौरान कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा। इस महिला का नाम किन्सी वोलांस्की बताया जा रहा है।

यह महिला एक मॉडल है और यूट्यूब प्रैंक्स्टर की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है।

महिला के बॉयफ्रेंड का नाम विताली ज्दोरोवेत्सिकी है। मैदान पर ऐसा करने के चलते उसे खेल के बड़े आयोजनों में जाने से रोक लगाई गई है।

ज्दोरोवेत्सिकी एक एडल्ट वेबसाइट वाइटली अनसेंसर्ड के 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इस घटना के बाद किंसी वोलांस्की का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया है।

वह सोशल मीडिया पर कई बार विवादित कंटेंट पोस्ट कर चुकी हैं।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

Newsfastweb: