दो युवतियों ने लगाए शादी का झांसा देकर देहशोषण के आरोप

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

दो अलग-अलग थानों में दो युवतियों ने शादी का झांसा देकर देहशोषण करने का मामला दर्ज करवाया है।

सदर थाने से मिली जानकारी के अनुसार गिन्नाणी निवासी 24 वर्षीय युवती ने गंगाशहर निवासी दिलीप, अनिल व श्रवण रामावत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। युवती ने उक्तजनों पर आरोप लगाया है कि उसे धोखे में रखकर शादी की व देहशोषण किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं जेएनवीसी थानान्तर्गत कान्ता खतूरिया कॉलोनी निवासी एक युवती ने शिवबाड़ी निवासी प्रदीप प्रजापत, आशाराम प्रजापत, धन्नी देवी, सुरेन्द्र, हनुमान, सोनाराम, शान्ति, पप्पू प्रजापत पर शादी का झांसा देकर देहशोषण किया। डरा-धमका कर अश्लील क्लिप बनाई व बार-बार देहशेषण करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Newsfastweb: