पकड़ी गई शराब की कीमत आंकी जा रही है एक करोड़ रुपए, नाल पुलिस की कार्रवाई
बीकानेर। नाल थाना पुलिस ने आज सुबह नाकाबंदी कर दो टैंकरों में परिवहन की जा रही अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक थाने के सिपाही रामकुमार भादू को सूचना मिली थी कि जैसलमेर बाइपास पर से अवैध शराब से लदे दो टैंकर निकलेंगे। सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान वहां से दो टैंकर आए। पुलिस ने रोक कर उनकी तलाशी ली तो टैंकर में अवैध शराब की पेटियां नजर आईं।
पुलिस दोनों टैंकरों को थाने ले गई और वहां श्रमिकों की मदद से दोनों टैंकरों में रखी अवैध शराब की पेटियां उतरवाईं। दोनों टैंकरों में से पुलिस ने अवैध शराब की 2 हजार 190 पेटियां बरामद की है।
साथ ही पुलिस ने इन टैंकरों के चालक साहबराम पुत्र राजाराम, बादूराम भाट निवासी टिब्बी-हनुमानगढ़ और सहीराम पुत्र चोखाराम निवासी लोहावट-जोधपुर को गिरफ्तार किया। प्रारम्भिक जांच में पुलिस को पता लगा है कि ये शराब हरियाणा के अम्बाला से गुजरात ले जाई जा रही थी।
चार वर्षों में सवा 12 करोड़ की शराब पकड़वा चुका है ये कांस्टेबल
नाल थाना में नियुक्त कांस्टेबल रामकुमार भादू शराब तस्करों के लिए मुसीबत बन चुका है। इस थाने में पहली पोस्टिंग के बाद बीते चार वर्षों से आज तक कांस्टेबल भादू ने तस्करी की शराब ले जा रहे 20 ट्रकों को पकड़वा चुका है।
इस दौरान 25 शराब तस्कर भी पुलिस गिरफ्त में 
आए हैं। इन ट्रकों में 22 हजार 146 पेटियां अवैध शराब की बरामद हुई हैं।
मूलरूप से लूनकरणसर के रहने वाले रामकुमार भादू ने वर्ष-2014 में शराब माफियाओं के खिलाफ अपना मिशन शुरू किया और आज दिनांक तक 20 ट्रकों को पकड़वा दिया। भादू ने अब तक सरकार को 12 करोड़ 28 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान से बचाया है।











