बीकानेर। लूनकरणसर थाना पुलिस ने दो ईनामी नकबजनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। दोनों नकबजन हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने न्यूज़फास्ट वेब को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अलादीन उर्फ भिंडी निवासी किंकरवाली, संगरिया और मोहम्मद सलाम उर्फ फ़लू निवासी 1 के के डब्ल्यू, नावां, हनुमानगढ़ के हैं। करीब दो महीने पहले 19 मई की रात को इन आरोपियों ने पूगल थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर, छतरगढ़ क्षेत्र में सत्तासर में परचून की दुकान तथा लूनकरणसर थाना क्षेत्र में शराब की दुकान पर एक साथ तीन वारदातों को अंजाम दिया था। तब से ही ये फरारी काट रहे थे।
दोनों आरोपी आदतन नकबजन हैं और इन्होंने लूट व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह बना रखा है। दोनों नकबजनो के विरुद्ध विभिन्न थानों में नकबजनी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक की ओर से दोनों नकबजनो पर दस-दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। रेंज कार्यालय स्पेशल टीम ने सूचना संकलन और तकनीकी आधार पर दोनों नकबजनो को दस्तयाब किया।
ये रही रेंज की स्पेशल टीम
प्रभारी रेंज स्पेशल टीम एसआई देवीलाल सहारण, हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार, कांस्टेबल आरीफ हुसैन, कांस्टेबल आत्माराम, कांस्टेबल अवतार सिंह, कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल सीताराम।
#Kaant K.Sharma / Bhawani Joshi
www.newsfastweb.com











