अन्तिम तिथि में दो दिन शेष, अभी तक नहीं आए पर्याप्त आवेदन

तहसील स्तर पर नए महाविद्यालय खुल जाना भी हो एक वजह

बीकानेर। स्नातक में प्रवेश के लिए अन्तिम तिथि में दो दिन शेष है लेकिन सीटों की संख्या के अनुरूप अभी तक आवेदन नहीं आए हैं। संभाग के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज में भी इस वर्ष अभी तक नए विद्यार्थियों के आवेदनों का टोटा नजर आ रहा है। हालांकि कॉलेज प्रशासन का मानना है कि अंतिम तिथि तक और ज्यादा आवेदन आ जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक राजकीय डूंगर महाविद्यालय में स्नातक वर्ग के तीनों संकायों में कुल 3 हजार एक सौ सीटें बताई जा रही हैं। जिसमें कला संकाय में 1760, वाणिज्य संकाय में 640 और विज्ञान संकाय के दोनों वर्गों में 350-350 सीटें हैं। इस वर्ष 6 जून से स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया प्रदेश भर में शुरू हुई थी। आज दिनांक तक डूंगर कॉलेज में कला संकाय में 1742, वाणिज्य में 338 और विज्ञान संकाय के गणित में 578 और जीव विज्ञान में सिर्फ 318 आवेदन ही ऑनलाइन आए हैं। हालांकि अभी आवेदन की अंतिम तिथि में दो दिन शेष हैं। इन दो दिनों में सभी संकायों में सीटों से ज्यादा आवेदन आने की उम्मीद कॉलेज प्रशासन को है।

 कॉलेज प्राचार्य डॉ. बेला भनोत, स्नातक नोडल प्रभारी डॉ. शिशिर शर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने सभी अभ्यर्थियों से आह्वान किया है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करें, समय से पहले ही अपने आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया से भरें।

तहसील स्तर पर खुले महाविद्यालयों का भी दिख रहा असर

इस वर्ष राज्य सरकार ने प्रदेश भर में तहसील स्तर पर सरकारी और निजी महाविद्यालय खोले जाने की स्वीकृतियां जारी की है। जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़, लूनकरणसर, खाजूवाला सहित कई तहसीलों में नए महाविद्यालय खुल गए हैं। जिसकी वजह से भी इस सरकारी कॉलेज में इस वर्ष आवेदनों की संख्यां कम आई बताई जा रही है।

प्रवेश प्रक्रिया भी बताई जा रही जटिल

सरकार ने इस बार आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को एसएसओ आइडी के जरिए आवेदन सरकारी वेबसाइट पर जाकर करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कुछ लोगों के अनुसार इस बार प्रवेश प्रक्रिया जटिल कर दी गई है। एसएसओ आइडी के लिए साइबर कैफे या ई-मित्रा केन्द्र पर जाना होगा। वहां आवेदन शुल्क के अलावा उन्हें भी सेवा का शुल्क देना होगा। प्रवेश की इस प्रक्रिया में समय और पैसा दोनों ज्यादा खर्च हो रहे हैं। विद्यार्थियों का मानना है कि सरकार को प्रवेश प्रक्रिया सरल करनी चाहिए।

 

Newsfastweb: