13 वर्ष की बहिन ने अपने भाई को बचाने के लिए डिग्गी में लगाई छलांग, काल के मुंह में समाए दोनों भाई-बहिन। पूगल थाना क्षेत्र का है मामला।
बीकानेर। पूगल थाना क्षेत्र में आज दो बच्चों की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पूगल थाना पुलिस ने शवों को बाहर निकलवा कर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के मुताबिक पूगल के चक 15 डीओडीडी में बनी डिग्गी में दो बच्चे डूब गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान 8 एडी निवासी राजू (17) पुत्र पीराराम मेघवाल और गीता (13) पुत्री रमेश कुमार मेघवाल के रूप में की है। दोनों मृतक चचेरे भाई-बहिन थे।
बताया जा रहा है कि राजू डिग्गी में से पानी निकाल रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में जा गिरा। उसे डूबता हुआ देखकर वहीं पास में खड़ी उसकी बहिन गीता ने भी डिग्गी में छलांग लगा दी। डिग्गी गहरी होने की वजह से दोनों काल के मुंह में समा गए।
हादसे की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता देवीलाल मौके पर पहुंचे। पहले से ही मौके पर मौजूद पूगल थाना पुलिस ने तैराकों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलवाया और राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
फिलहाल पुलिस दोनों शवों के पोस्टमार्टम करवाने के लिए कार्रवाई कर रही है।











