दो प्रत्याशियों ने दोनों क्षेत्रों से भरे पर्चे

कांग्रेस पीसीसी सदस्य गोपाल गहलोत और भाजपा के पदाधिकारी चम्पालाल गेदर ने बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।

बीकानेर। इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में जिले में दो प्रत्याशी ऐसे हैं जो दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव मैदान में उतरे हैं। इन दोनों प्रत्याशियों ने बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अपने-अपने नामांकन दाखिल किए हैं।

कांग्रेस पीसीसी सदस्य गोपाल गहलोत ने बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अपने नामांकन दाखिल किए हैं। वहीं भाजपा के चम्पालाल गेदर ने भी इन्हीं दोनों विधानसभा क्षेत्रों से अलग-अलग नामांकन भरा है।

राजनीति से जुड़े लोगों के मुताबिक गोपाल गहलोत ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लिए दावेदारी की थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला और उनके स्थान पर पहले नोखा के कन्हैयालाल झंवर को टिकट दे दिया गया।

रविवार को पैराशुटी उम्मीदवार उतारे जाने से गोपाल गहलोत गुस्सा गए थे। हालांकि इसके बाद पार्टी आलाकमान ने नाटकीय तरीके से कन्हैयालाल झंवर का टिकट काटते हुए शहर कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत को टिकट दे दिया।

जिससे गोपाल गहलोत शान्त हो गए थे लेकिन रविवार रात को ही पार्टी आलाकमान ने यूटर्न लेते हुए यशपाल गहलोत का पत्ता साफ करते हुए वापस पैराशुटी उम्मीदवार कन्हैयालाल झंवर को टिकट दे दिया। इससे नाराज होते हुए गोपाल गहलोत ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों से पर्चे दाखिल कर दिए हैं।

वहीं चम्पालाल गेदर के बारे में कहा जा रहा है कि वे भी पार्टी के रवैये से नाराज हैं। जैतारण से विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेन्द्र गोयल का टिकट काटे जाने की वजह से उन्होंने भी बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम क्षेत्र से अपना पर्चा भरा।

राजनीति से जुड़े लोगों के मुताबिक इन दोनों प्रत्याशियों की वजह से कहीं न कहीं दोनों पार्टियों के वोटों में सेंध लगने की पूरी संभावना है। यही इन दोनों नेताओं का उद्देश्य भी है।

 

Newsfastweb: